
मयंक चावला
आगरा, 4 अगस्त 2025 :
यूपी के आगरा जिले में सावन का चौथा सोमवार उत्सव के रूप में दिखाई पड़ रहा है। रात से ही भक्तों का रेला मंदिरों की ओर बढ़ने लगा। श्रद्धालु लाइनों में लगकर जलाभिषेक को आतुर दिखे। पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन के बावजूद भीड़ संभालने में पुलिस को पसीना बहाना पड़ रहा है।
बता दें कि आगरा महानगर के चारों कोनों पर प्राचीन शिवालय स्थित हैं। इन सब मंदिरों का अपना पौराणिक महत्व है।आज सावन का आखिरी सोमवार होने के कारण शहर के पृथ्वी नाथ मन्दिर शाहगंज, राजेश्वर महादेव, बल्केश्वर मन्दिर , मनकामेश्व महादेव , राजेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचने लगे। जलाभिषेक के लिए शहर से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में भक्तों की कतार देखने को मिली। शिवालयों में बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्त भोर पहर से मंदिर पहुंचे। बोल-बम के जयकारों के बीच भक्तों ने बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया।
सावन की रिमझिम बारिश के बीच कई श्रद्धालु नंगे पैर मंदिरों तक पहुंचे व भगवान की अराधना की। भक्तों ने अपने परिजनों के उज्जवल भविष्य की कामना की। शिवालयों के प्रवेश द्वार पर घंटे की ध्वनि सुबह से गूंजने लगी। बम भोले की जय, हर हर महादेव व बोल बम के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। भक्तों ने शिवलिंग पर गंगाजल, फूल, बेलपत्र, धतूरा व अक्षत चढ़ाकर पूजा अर्चना की।
शहर के पृथ्वी नाथ मन्दिर पर आज अंतिम सोमवार होने पर मेले का आयोजन होता है जिस कारण लम्बी कतारे नजर आयी। मंदिरों के बाहर भांग-धतूरे व बेलपत्रों समेत पूजन सामग्री की दुकानों पर भक्तों की भीड़ लगी रही। मंदिरों के कपाट सुबह चार बजे खोल दिए गए। श्रद्धालुओं ने दूध व जल से भगवान शिव का अभिषेक कर मंगल कामना की।