Uttar Pradesh

जिलों में दिखा योग दिवस का जोश, मंत्री-अफसरों संग बुजुर्गों व छात्रों ने जाने आसनों के फायदे

लखनऊ, 21 जून 2025:

यूपी के सभी जिलों में शनिवार को योग दिवस की धूम दिखाई दी। प्रभारी मंत्री, सांसद विधायक के साथ पुलिस व जिला प्रशासन के अफसरों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान प्रशिक्षित योगाचार्यों के निर्देशन में सभी ने विभिन्न आसन किये और योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

मेरठ के चर्च परिसर में मंत्री जयंत चौधरी ने किये योगासन, कहा…योग करने वालों को देंगे टिकट

मेरठ: सरधना विधानसभा क्षेत्र के चर्च परिसर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम कार्यक्रम में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री जयंत चौधरी ने सैकड़ों स्कूली बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया। मंत्री जयंत चौधरी ने योग मन को स्थिर कर जीवन में संतुलन और अनुशासन लाता है। आज योग करोड़ों लोगों की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है। इस मौके पर मंत्री ने कहा इस बार जब टिकट बाटेंगे तो योग करवाएंगे। बहुत से लोगों की सांस टिकट लेते-लेते फूल जाती है इसलिए अच्छे लोगों का चयन होना चाहिए तो जिनका स्वास्थ्य अच्छा होगा उनके विचार भी अच्छे होंगे। वो बेहतर तरीके से जनसेवा कर सकेंगे। उन्होंने एमपी एमएलए बनने के लिए 21 वर्ष उम्र तय होने के लिए पैरवी करने की बात कही।

काशी में गंगा के तटों पर बिखरी योग की ऊर्जा, मंत्री सुरेश खन्ना व मंत्री अनुप्रिया ने लगाए आसन

वाराणसी: गंगा के तट सूर्योदय की पहली किरण के साथ ही काशी ‘हर हर महादेव’ के जयघोष और योगमय ऊर्जा से भर उठे। काशी विश्वनाथ धाम में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, अस्सी घाट पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के साथ योगाभ्यास में हिस्सा लिया। आयोजन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। योग सत्र शुरू होने से पहले उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रेरक संबोधन को सुना। अस्सी घाट पर कार्यक्रम का संचालन अंकिता खत्री ने किया। इसी तरह नमों घाट पर एक विशेष योग कार्यक्रम में चंदौली के समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह भी शामिल हुए। सांसद वीरेंद्र सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। वहीं शहीद उद्यान में मेयर अशोक तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने योग सत्र में हिस्सा लिया। भाजपा महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि के नेतृत्व में काशी के सभी मंडलों में मंदिरों, मैदानों, स्कूलों और सामुदायिक स्थलों पर योग कार्यक्रम आयोजित हुए। वहीं भारत माता मंदिर, पातालपुरी मठ, शहीद उद्यान, सिगरा स्टेडियम, IIT BHU, DLW और NER रेल मैदान सहित शहर के तमाम पार्कों व संस्थानों में सामूहिक योग सत्र आयोजित हुए। हर आयु वर्ग के लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए। बच्चों, युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, दिव्यांगों, जेल कैदियों और झुग्गीवासियों के लिए विशेष योग सत्रों का आयोजन किया गया। योग ने काशी में हर वर्ग को एक सूत्र में पिरोया।

अमेठी के नवोदय विद्यालय में प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा व अफसरों ने किया योगाभ्यास

अमेठी: जिला मुख्यालय गौरीगंज स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा,सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह,पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक सुरेश पासी, जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला, डीएम संजय चौहान,एसपी अपर्णा रजत कौशिक के साथ नवोदय विद्यालय के छात्र छात्राएं भी शामिल हुई। सुबह 6 बजे शुरू हुआ योग सुबह आठ बजे समाप्त हुआ।नेताओ में योग करते हुए योग की जीवन के महत्ता को को बताते हुए प्रतिदिन अपने जीवन मे शामिल करने की अपील की।

सुल्तानपुर में मंत्री ओपी राजभर ने अफसरों संग किया योग, स्वस्थ रहने का लिया संकल्प

सुल्तानपुर: मंत्री ओपी राजभर ने शहर के पर्यावरण पार्क में हुए योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर हुई सभा मे उन्होंने कहा पूरी दुनिया स्वस्थ्य रहे, ख़ुशहाल रहे, निरोग रहे और योग करे। यही संदेश हमारे देश के प्रधानमंत्री का है। उनका जो विजन है वो पूरी दुनिया में लोग मान रहे हैं। आज सभी ब्लॉकों में, सभी तहसीलों में योग चल रहा है। हम लोगों का प्रयास है पंचायती राज विभाग सेंटर खोल रहा है ताकि लोग वहां आए और वहां योगाभ्यास करें। इस दौरान वो मीडिया से भी मुखातिब हुए व सपा पर तंज कसे। उनके साथ मण्डलायुक्त अयोध्या गौरव दयाल, डीएम कुमार हर्ष, एसपी कुंवर अनुपम सिंह, सीडीओ अंकुर कौशिक ने भी योग किया। इसके अतिरिक्त पुलिस लाइन सुलतानपुर में पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ सामूहिक योग अभ्यास कराया गया। योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान की क्रियाएं कराई गईं। जिले के सभी थानों पर थाना प्रभारियों की अगुवाई में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।

आगरा के लाल किला व एकलव्य स्टेडियम में मंत्रियों ने किया योगाभ्यास, यूनिवर्सिटी में भी दिखा जोश

आगरा: योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल व प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उनके साथ नोडल अधिकारी आगरा डॉ. हरिओम प्रमुख सचिव ने भी हिस्सा लिया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने सभी को योग दिवस की बधाई दी। वहीं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में “महिला सशक्तिकरण के लिए योग” थीम पर आधारित योगाभ्यास कार्यक्रम नारी शक्ति को समर्पित रहा। कुलपति प्रो. आशु रानी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, योग एक ऐसा माध्यम है, जो व्यक्ति को पूर्णता की ओर ले जाता है। दूसरी ओर आगरा के पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में भी योग दिवस पर पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें एडीजी आगरा जोन अनुपमा कुलश्रेष्ठ, अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह, आईजी आगरा रेंज शैलेश पांडे के साथ अन्य अधिकारी योगा करते हुए नजर आए।

लखीमपुर खीरी में गूंजे ठहाके, योगमय हुआ मंडी परिसर

लखीमपुर खीरी: जिले में योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम कृषि उत्पादन मंडी समिति में हुआ। यहां राज्यमंत्री रजनी तिवारी, नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुजाता कुमारी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा एवं सीडीओ अभिषेक कुमार ने योगाभ्यास में हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न आसनों के साथ ठहाके शरीर को रिलैक्स करने के तरीके सीखे गए। शिक्षिका ऋतु अवस्थी के संचालन में योग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा ने रुचि शुक्ला, अमित शुक्ला, प्रिंस बरनवाल के साथ कॉमन योग प्रोटोकॉल, विभिन्न आसनों व प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए नियमित योग का संकल्प दिलाया। शांति पाठ के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। योगाचार्या प्रगति बरनवाल के निर्देशन में बच्चों ने शिव तांडव स्तोत्रम् की धुन पर आकर्षक योग प्रदर्शन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button