
आदित्य मिश्र
अमेठी, 30 मई 2025:
अमेठी के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र में रहने वाले 19 साल के युवक की मौत के मामले में परिवार ने उसी के दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। शुक्रवार को परिवार व ग्रामीणों ने युवक का शव रखकर थाने के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इस दौरान पुलिस के रवैये को लेकर आक्रोश दिखा। कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और अफसर नाराज भीड़ को मनाने में जुटे है।
मथुरा से ट्रेन द्वारा लौट रहा था घर, उन्नाव में ट्रैक के किनारे मिली थी लाश
बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूरे कुटी हरखूमऊ गांव का रहने वाला 19 वर्षीय युवक अतुल मंगलवार को अपने एक रिश्तेदार नितेश मिश्रा के साथ मथुरा से ट्रेन से घर वापस आ रहा था। अतुल की बुधवार की सुबह अपने छोटे भाई अनमोल से फोन पर बात हुई और उसने अपना लोकेशन कानपुर बताया। उसके बाद उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। बुधवार की दोपहर स्थानीय लोगों ने उन्नाव जिले के सोहरामऊ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव देखा जिसकी पहचान अतुल के रूप में हुई। पोस्टमार्टम के बाद आज शव घर पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए और शव को थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन करने लगे।
परिजनों का आरोप विवाद के बाद दोस्त ने दी थी जान लेने की धमकी, दर्ज हो मुकदमा
परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक अतुल का उसके दोस्त शशांक से 27 मई को किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इस पर उसने अतुल की हत्या करने की धमकी दी थी। शशांक ने ही अपने करीबियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है और उनके बेटे की हत्या की है। मांग की कि एफआईआर दर्ज कर शशांक को गिरफ्तार किया जाए। लोगों ने प्रदर्शन के दौरान थाने की पुलिस पर कई गम्भीर आरोप लगाये। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही मुसाफिरखाना समेत आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस अफसर परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।






