संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 5 जनवरी 2025:
यूपी के मिर्ज़ापुर जिले में पिछले दिनों चोरी के आरोप में एक दलित किशोर को पकड़कर उसे तालिबानी सजा देने के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस घटना का वीडियो सामने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
हलिया थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात
यह घटना जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। बताते हैं कि गत 31 दिसंबर को कुछ लोगों ने चोरी का आरोप लगाते हुए 14 वर्षीय दलित किशोर को पकड़ लिया। कड़ाके की ठंड में उसे बंधक बनाकर मारापीटा और प्रताड़ित किया।
वीडियो वायरल होने पर सामने आई घटना
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके बाद थाना हलिया पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस के मुताबिक सोठिया चौराहे के पास से घटना के आरोपी पन्नालाल, बब्लू उर्फ इन्द्रबहादुर, सुरेन्द्र कुमार निवासी सरहरा थाना हलिया, आशीष कुमार उर्फ रामभरोस, आत्माराम अग्रहरी, मनोज कुमार पटेल व कृष्ण बहादुर उर्फ धीरज पटेल निवासी सोठिया खुर्द थाना हलिया को गिरफ्तार किया है।