
महाकुम्भ नगर,27 फरवरी 2025:
महाशिवरात्रि के शाही स्नान के साथ 45 दिनों तक चला महाकुंभ गुरुवार को संपन्न हो गया, लेकिन प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है। आस्था से ओतप्रोत भक्तजन संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।

महाकुंभ के समापन के एक दिन बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर त्रिवेणी पूजन और गंगा आरती की। उन्होंने संगम पर विधिवत पूजा-अर्चना की और आरती उतारकर श्रद्धालुओं के मंगलमय जीवन की कामना की। इसके बाद उन्होंने पक्षियों को दाना खिलाकर सनातन परंपरा का निर्वहन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केपी मौर्य और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने भी संगम तट पर पूजा-अर्चना की। इसके बाद सभी ने अरैल घाट पर गंगा आरती में भाग लिया और मां गंगा का आभार व्यक्त किया।

महाकुंभ 2025 ने आस्था, भक्ति और भारतीय संस्कृति की दिव्यता को संपूर्ण विश्व में प्रसारित किया। आयोजन के औपचारिक समापन के बावजूद श्रद्धालुओं का संगम तट पर उमड़ना यह दर्शाता है कि महाकुंभ केवल एक मेला नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों की श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है।