NationalUttar Pradesh

राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी की महिलाओं से किया संवाद उनके प्रयासों को सराहा

संतोष देव गिरि

मिर्ज़ापुर 12 मार्च 2025:

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को ग्रीन आर्मी संगठन से जुड़ी महिलाओं से संवाद किया। इसके साथ ही उन्होंने जीरो पॉवर्टी योजना तथा केंद्र एवं राज्य सरकार की अन्य विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर उनका लाभ जरूरतमंदों तक शीघ्र पहुंचाने के निर्देश दिए।

योजनाओं के स्वीकृति पत्र व लाभार्थियों को ट्राइसाइकिलें वितरित कीं

राज्यपाल ने जिले के हलिया स्थित पंचशील महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी किट, भूमि पट्टा तथा सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र/प्रशस्ति पत्र, साइकिल एवं विंध्य स्वच्छता प्रतिष्ठान की चाबी भी वितरित की। गांवों में शराबबंदी कर महिलाओं को मुख्य धारा से जोड़ने वाले संगठन ग्रीन आर्मी से जुड़ीं भारी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
राज्यपाल ने ग्रीन आर्मी की महिलाओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने दहेज, नशा, बाल विवाह और घरेलू हिंसा के खिलाफ उनके प्रयासों की सराहना की।
कहा कि समाज को ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त करना जरूरी है। प्रयागराज महाकुंभ का उदाहरण देते हुए उन्होंने सामाजिक समरसता पर जोर दिया। उन्होंने चेताया कि धन के मामलों में सतर्क रहें और ठगी से बचें।

केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पोषण पर दिया जोर

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने पोषण मिशन, जननी सुरक्षा और इंद्रधनुष अभियान की जानकारी दी। 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य को दोहराते हुए उन्होंने स्वास्थ्य और कुपोषण मुक्त समाज की आवश्यकता पर जोर दिया। राज्यपाल ने सर्वम सेवा संस्था वाराणसी की अध्यक्ष मीनाक्षी भट्टाचार्य द्वारा गोद लिए गए हलिया एवं लालगंज क्षेत्र के 51 टीबी मरीजों को पोषण पोटली भेंट की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button