Uttar Pradesh

विशाल झांकियों के साथ सीतापुर से निकली भव्य कांवड़ यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र, 1000 श्रद्धालु शामिल

लखीमपुर खीरी, 27 जुलाई 2025:

सावन माह के तीसरे सोमवार के उपलक्ष्य में यूपी के सीतापुर से गोला गोकर्णनाथ मंदिर के लिए निकली एक विशाल और भव्य कांवड़ यात्रा श्रद्धालुओं और दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। लखीमपुर खीरी पहुंचने पर शनिवार को कांवड़ यात्रा को देखने के लिए सड़क के किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई।

करीब 1000 श्रद्धालुओं की इस यात्रा में सात भव्य और जीवंत झांकियां शामिल हैं। ये झांकियां राहगीरों और दर्शनार्थियों का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। पहली झांकी में नरमुंडों के ऊपर विराजमान बाबा भोलेनाथ का रौद्र रूप दर्शाया गया है। दूसरी झांकी में विशाल नंदी की मूर्ति लोगों को आकर्षित कर रही है। तीसरी झांकी में महाकाल की भव्य मूर्ति के साथ शिवलिंग को दर्शाया गया है, जिसमें शिव के प्रमुख गण जैसे सांप, बिच्छू और नंदी की आकृतियां शामिल हैं।

अन्य झांकियों में चूहे पर सवार भगवान गणेश और बजरंगबली की विशाल प्रतिमा शामिल है, जिनकी भव्यता देखने वालों को मंत्रमुग्ध कर देती है। यात्रा कचनार, इमलिया, कमलापुर, अंबरपुर, पिपरझला, कस्ता, लालनपुर तिराहा और सिकंदराबाद होते हुए रविवार रात गोला गोकर्णनाथ मंदिर पहुंचेगी। सोमवार को सभी श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे। श्रद्धालुओं के अनुसार यह यात्रा 19 वर्ष पहले प्रारंभ की गई थी। तब से यह परंपरा हर वर्ष श्रद्धा व धूमधाम से निभाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button