
नई दिल्ली, 14 जून 2025
देश में कोरोना का कहर धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 269 नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि भारत में पिछले 24 घंटों में नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 7,400 हो गई, जबकि इसके साथ नौ लोगों की मौतें भी हुईं है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कर्नाटक में एक दिन में 132 सक्रिय मामले सामने आए, इसके बाद गुजरात (79), केरल (54) और मध्य प्रदेश (20) का स्थान रहा। सिक्किम (11), तमिलनाडु (12) और हरियाणा (9) जैसे अन्य राज्यों ने भी पिछले 24 घंटों में सक्रिय कोविड मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस अवधि के दौरान अरुणाचल प्रदेश, चंडीगढ़, लद्दाख, मिजोरम, पंजाब और पश्चिम बंगाल में कोई कोविड मामला नहीं आया।
पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में चार मौतें हुईं, केरल में तीन और राजस्थान और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई। 1 जनवरी, 2025 तक कुल मौतों की संख्या 87 थी। पिछले 24 घंटों में 991 लोग ठीक हुए, जिससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 11,967 हो गई है।
केरल कोविड से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है, जहाँ अब तक सक्रिय मामलों की संख्या 2,109 है, उसके बाद गुजरात (1,437) और दिल्ली (672) का स्थान है। सक्रिय कोविड मामलों की उच्च संख्या वाले अन्य राज्यों में महाराष्ट्र (613), कर्नाटक (527), उत्तर प्रदेश (248), तमिलनाडु (232), राजस्थान (180) और आंध्र प्रदेश (102) शामिल हैं।
शुक्रवार को भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 33 नए सक्रिय मामले सामने आए , जिससे कुल मामलों की संख्या 7,154 हो गई। तीन मौतें हुईं, जिनमें से दो महाराष्ट्र में और एक मध्य प्रदेश में हुई।इस बीच, राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के अनुसार, मणिपुर में शुक्रवार को पांच नए सक्रिय मामले सामने आए , जिनमें इंफाल पूर्व में तीन और इंफाल पश्चिम में दो मामले शामिल हैं। ये मामले 15 नमूनों की जांच के बाद सामने आए – एक इम्फाल पूर्व से, 13 इम्फाल पश्चिम से और एक तामेंगलोंग से।
वहीं अधिक इस मामले में चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि देशभर के कई राज्यों में रोज-रोज नए कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। राजस्थान में प्रतिदिन 30-35 लोग इसका शिकार हो रहे है। डॉ. रवि प्रकाश ने कहा कि देश में बढ़ते मामलों के बीच लोगों को घबराना नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जहां तक जरूरी हो भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और यदि जाना हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले। साथ ही घर में बड़े-बुजुर्गों को अधिक देखभाल करें।






