Raebareli City

थाने में ड्यूटी पर तैनात था हेड कांस्टेबल…अचानक तबियत बिगड़ी और दम तोड़ बैठा

शिवगढ़ थाने में थी तैनाती, साथी की मौत से शोक के डूबा महकमा, सीतापुर जिले का था मूल निवासी, मौत से परिजन सदमे में

विजय पटेल

रायबरेली, 5 जनवरी 2026:

शिवगढ़ थाना परिसर में ड्यूटी के दौरान रविवार शाम एक हेड कांस्टेबल की अचानक तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शिवगढ़ पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मूल रूप से सीतापुर के मछरेहटा निवासी हेड कांस्टेबल मुन्नीलाल (53 वर्ष), पुत्र मंगली प्रसाद लगभग छह माह से शिवगढ़ थाने में तैनात थे। बताया गया कि रविवार शाम करीब छह बजे ड्यूटी के दौरान वो अपने साथियों के साथ मेस की ओर गए। यहां उन्हें कुछ तबियत खराब होने का एहसास हुआ। वो कुछ कहते और साथी समझ पाते इससे पहले वो बेसुध होकर गिर पड़े।

साथी आनन-फानन उन्हें लेकर स्वास्थ्य केंद्र की ओर दौड़े। सीएचसी शिवगढ़ में तैनात चिकित्सक डॉ. संजीव शुक्ला ने प्राथमिक परीक्षण के बाद बताया कि हेड कांस्टेबल को अस्पताल लाए जाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी। एहतियात के तौर पर आवश्यक परीक्षण किए गए, जिसके बाद मौत की पुष्टि की गई।

WhatsApp Image 2026-01-05 at 8.06.17 AM

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। सहकर्मी जवानों ने दिवंगत हेड कांस्टेबल को एक अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी बताया। फिलहाल सीतापुर से रहने वाले उनके परिजनों को सूचना रात में ही दे दी गई। आज को सोमवार उनका शव परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button