Lucknow City

कर्बला से पवित्र ‘जुलजुना’ घोड़ा चोरी… घटना कैमरे में कैद, खोजने वाले को मिलेगा 50 हजार इनाम

शिया समुदाय की धार्मिक मान्यताओं से गहराई से जुड़ा है जुलजुना, मुहर्रम व अन्य आयोजनों में करता था शिरकत, कर्बला के अस्तबल से चोरी के दो दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, पुलिस जांच में जुटी

नितिन द्विवेदी

राजाजीपुरम (लखनऊ), 26 दिसंबर 2025:

तालकटोरा के राजाजीपुरम ए-ब्लॉक स्थित कर्बला में शिया समुदाय की धार्मिक आस्थाओं से जुड़ा सफेद रंग का जुलजना घोड़ा चोरी हो गया। घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें एक युवक घोड़े को ले जाते हुए साफ नजर आ रहा है। कई दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर घोड़ा खोजने वाले को 50 हजार का इनाम देने का एलान किया गया है।

बता दें कि कर्बला की जंग में जुलजुना घोड़ा अपनी वफादारी और बहादुरी के लिए शिया समुदाय की आस्था से जुड़ा है। आज भी धार्मिक आयोजन में उसे खास महत्व दिया जाता है। तालकटोरा स्थित कर्बला में भी सफेद रंग का ये खास घोड़ा मौजूद था। कर्बला के प्रबंधक सैय्यद नदीम नकवी ने बताया कि जुलजुना की मुहर्रम सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में अहम भूमिका रहती है। इसकी देखभाल पर हर माह 25 हजार से अधिक रकम खर्च की जाती थी। इसकी देखभाल के लिए एक व्यक्ति खासकर रखा गया था।

WhatsApp Image 2025-12-26 at 11.03.29 AM

फिलहाल बुधवार सुबह जब कर्बला परिसर पहुंचे तो अस्तबल का गेट खुला था और घोड़ा गायब मिला, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो एक युवक घोड़े को साथ ले जाते देखा गया। इस घटना को लेकर सैय्यद नदीम नकवी ने तत्काल तालकटोरा थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना के दरमियान आसपास इलाकों में सक्रिय फोन नंबरों के आधार पर भी जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर जल्द ही उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। धार्मिक आस्था से जुड़ी वस्तु की चोरी से स्थानीय लोगों और शिया समुदाय में रोष व्याप्त है। लोगों ने प्रशासन से जल्द खुलासे और घोड़े की बरामदगी की मांग की है। फिलहाल जुलजुना का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। इस बीच कर्बला की ओर से घोड़ा जुलजुना को तलाशने वाले व्यक्ति को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button