Unnao City

पीपल के नीचे खुदाई में मिली खाटू श्याम की मूर्ति… युवक ने बताया ऐसे मिला उसे इशारा

मूर्ति निकलने के बाद पूजा पाठ का सिलसिला शुरू हुआ, आसपास गांव के लोग पहुंचे, एसडीएम ने कहा जानकारी मिली है, जांच होगी

उन्नाव, 15 जनवरी 2026:

प्रमोद पासी

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के बिचपुरी गांव में पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई के दौरान खाटू श्याम की मूर्ति मिलने से इलाके में हलचल मच गई। देखते ही देखते गांव और आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मूर्ति को पीपल के पेड़ के नीचे ही स्थापित कर पूजा-अर्चना शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने वहां रुपये भी चढ़ाए दर्शन किए।

इस बारे में बिचपुरी गांव निवासी मनोहर लाल के 25 वर्षीय बेटे अमरपाल ने दावा करते हुए बताया कि वह इटावा में बी. फार्मा की पढ़ाई कर रहा है। कई महीनों से उसे सपनों में खाटू श्याम दिखाई दे रहे थे। सपनों में संकेत मिल रहा था कि मूर्ति पीपल के पेड़ के नीचे दबी हुई है।

WhatsApp Image 2026-01-15 at 11.39.20 AM
The Idol of Khatu Shyam Was Found in Bichpuri

गत सात जनवरी को अमरपाल घर आया और उसने अपने परिजनों को यह बात बताई। इसके बाद गांव वालों और परिवार के लोगों ने मिलकर पीपल के पेड़ के नीचे खुदाई शुरू की। करीब डेढ़ फीट की खुदाई के बाद पीली धातु की खाटू श्याम जैसी दिखने वाली मूर्ति निकली। मूर्ति मिलने की खबर फैलते ही गांव में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

फिलहाल जमीन में गड़ी मिली मूर्ति को वहीं ईंट का एक चबूतरा बनाकर लाल कपड़ा बिछाकर रख दिया गया है। लोग दर्शन-पूजन कर रहे हैं। आसपास गांव में हलचल मची तो प्रशासनिक हल्के में भी खबर फैली। एसडीएम प्रज्ञा पांडे ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी मिली है। पूरी घटना की जांच कराई जाएगी और जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button