
झांसी, 10 जुलाई 2025:
यूपी के झांसी जनपद के मऊरानीपुर थाने में तैनात दरोगा विनीत कुमार को एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार सुबह 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। वह एक मारपीट के मामले में धारा बढ़ाने के बदले रिश्वत की मांग कर रहा था।
मामला मऊरानीपुर क्षेत्र के मेलौनी गांव का है, जहां हाल ही में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस घटना में अखिलेश नामक युवक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया था। मामले की जांच दरोगा विनीत कुमार को सौंपी गई थी।
जांच के दौरान दरोगा ने अखिलेश से केस में गंभीर धाराएं जोड़ने के एवज में 15 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित अखिलेश ने इस मामले की शिकायत एंटी करप्शन में कर दी। योजना के तहत गुरुवार सुबह दरोगा ने अखिलेश को पैसे लेकर अंबेडकर चौराहे पर बुलाया।
जैसे ही दरोगा ने अखिलेश से रिश्वत की रकम ली, पहले से मौजूद एंटी करप्शन टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान दरोगा घबरा गया और कांपने लगा। टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आगे की कार्रवाई के लिए झांसी मुख्यालय ले जाया गया है।






