Hardoi City

हरदोई से दिल्ली का सफर अब सुपर कम्फर्टेबल : रामरथ एसी बस का शुभारंभ… जानें कितना होगा खर्च

हरदोई से रोज सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी, दोपहर बाद 3 बजे आनंद विहार डिपो पहुंचेगी, वापसी में दिल्ली से शाम 6 बजे चलकर रात करीब 2 बजे पहुंचेगी हरदोई

हरदोई, 14 जनवरी 2026:

यूपी रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा और आरामदायक यात्रा को ध्यान में रखते हुए हरदोई से दिल्ली एनसीआर के लिए रामरथ 2×2 एसी बस सेवा का शुभारंभ कर दिया है। इस नई पहल से हरदोई और दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। खासतौर पर व्यापारियों, नौकरीपेशा लोगों, छात्रों और दिल्ली आने-जाने वाले आम यात्रियों के लिए यह सेवा बेहद उपयोगी साबित होगी।

रामरथ एसी बस हरदोई से बरेली, मुरादाबाद, नोएडा और परीचौक होते हुए दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे तक संचालित की जाएगी। प्रभारी एआरएम रमेश कुमार ने बताया कि यह बस प्रतिदिन सुबह 7 बजे हरदोई से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी और दोपहर बाद 3 बजे आनंद विहार डिपो पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह बस शाम 6 बजे दिल्ली से चलकर रात करीब 2 बजे हरदोई पहुंचेगी।

हरदोई से आनंद विहार तक इस रामरथ 2×2 एसी बस सेवा का किराया 981 रुपये निर्धारित किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बुक किए जा सकते हैं। इससे लोगों को टिकट लेने में किसी तरह की परेशानी न हो।

WhatsApp Image 2026-01-14 at 12.26.47 PM

2×2 एसी कोच होने के कारण इस बस में आरामदायक सीटें, पर्याप्त लेगरूम और पूरी तरह वातानुकूलित यात्रा का अनुभव मिलेगा। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह बस एक बेहतर विकल्प के रूप में सामने आई है।

अधिकारियों के मुताबिक इस नई बस सेवा के शुरू होने से हरदोई और दिल्ली के बीच आवागमन और अधिक सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक हो जाएगा। भविष्य में यात्रियों की मांग के अनुसार अन्य रूटों पर भी इसी तरह की आधुनिक और आरामदायक बस सेवाएं शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। नई रामरथ एसी बस सेवा के शुभारंभ पर यात्रियों ने खुशी जताई और इसे हरदोई जिले के लिए एक महत्वपूर्ण और सराहनीय पहल बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button