मुरादाबाद, 21 जनवरी 2025 :
यूपी के मुरादाबाद जिले के एयरपोर्ट परिसर में कई दिनों से चहलकदमी कर रहे तेंदुए को आखिरकार मंगलवार को पकड़ लिया गया। इस दौरान उसने एसएसएफ व क्यूआरटी के जवानों पर हमले की कोशिश भी की थी।
उड़ानें बंद होने से नहीं थी यात्रियों की आवाजाही
बता दें कि कोहरे के कारण मुरादाबाद एयरपोर्ट पर कई दिन से उड़ानें बंद चल रही हैं। इसी वजह से यहां यात्रियों की आवाजाही नहीं है लेकिन सुरक्षाकर्मी जरूर तैनात रहे। इसी बीच गत एक जनवरी को यहां रनवे के पास तेंदुआ देखा गया था। सुरक्षा कर्मी अलर्ट होकर ड्यूटी कर रहे थे इसके बावजूद एयरपोर्ट परिसर के आसपास तेंदुए की मौजूदगी देखी जाती रही। बीच मे उसने ड्यूटी कर रहे एसएसएफ के जवानों पर हमला करने की कोशिश भी की।
हमले का खतरा देख लगाया गया पिंजरा
हालत बिगड़ते देख रनवे के पास ही पिंजरा लगाकर उसके चारे के लिए बकरी बांध दी गई और पिंजरे से पहले एक जाल बिछा दिया गया था। मंगलवार को तेंदुआ बकरी की दावत उड़ाने की फिराक में जब पिंजरे के पास पहुंचने की कोशिश की तभी वो जाल में उलझ गया। वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पिंजरे में बंद कर दिया है। अपर पुलिस महानिदेशक एसएसएफ ने तेंदुए को पकड़ने वाली टीम को 5000 रुपये का इनाम दिया गया है।