Uttar Pradesh

इटावा से लापता युवक घायल व बेसुध हालत में बलरामपुर में मिला….सपा ने सरकार पर साधा निशाना

इटावा/बलरामपुर, 1 जुलाई 2025:

यूपी के इटावा जिले से संदिग्ध हालात में लापता हुआ युवक पुलिस की खोजबीन के दौरान बलरामपुर जिले में मिला। युवक के चेहरे पर चोट के निशान थे और मुंह कपड़े से बंधा था। बेसुध हालत में पाए गए मनीष को देर रात इटावा लाया गया है। पुलिस उसकी हालत सामान्य होने का इंतजार कर रही है। इस मामले में समाजवादी पार्टी ने इसे अपहरण बताकर सरकार पर निशाना साधा है।

जिले के भरथना थाना क्षेत्र के नगला अजीत में रहने वाली शीला देवी ने दो दिन पूर्व 28 जून को पुलिस को तहरीर दी थी। इसमें उसने कहा था कि उसका बेटा सुबह 8 बजे घर से निकला था। इसके बाद घर नहीं लौटा। उसने बताया कि बेटे का मोबाइल नम्बर भी बंद आ रहा है। पुलिस ने इस मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली। इसके साथ ही अपहरण की आशंका से उसने सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच शुरू कर दी।

इस दौरान मनीष की लोकेशन बलरामपुर में ट्रेस हुई। सर्विलांस व एसओजी टीम मनीष के चाचा को लेकर बलरामपुर पहुंची। यहां मनीष घायल हालत में मिला। उसके चेहरे पर चोट के निशान थे व मुंह बंधा हुआ था। यही नहीं वो बेसुध हालत में था ऐसा लग रहा था कि उसे कोई नशीला पदार्थ दिया गया। उसी बेसुध हालत में डॉक्टरों से परामर्श व जरूरी उपचार के बाद टीम उसे लेकर इटावा पहुंची।

पुलिस का कहना है कि युवक की हालत सामान्य होने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी। इसके बाद ही पता चलेगा कि उसके साथ क्या हुआ। फिलहाल इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से सरकार पर निशाना साधा है। उसने कहा है कि यूपी सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है। इसे किडनैपिंग की वारदात बताकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button