मयंक चावला
आगरा, 13 मई 2025:
यूपी के आगरा जिले में फावड़े से वार कर की गई हत्या के बाद फरार हुए आरोपी को खंदौली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। उसे पैर में गोली लगने के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।
चंडीगढ़ भागने की फिराक में था आरोपी चेकिंग में पुलिस ने दबोचा
हत्या की घटना आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में गत दस मई को हुई थी। यहां राजेश गोस्वामी की फावड़े से वार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के संवंध में मृतक राजेश के बेटे ने गौरव निवासी ट्रांस यमुना को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस फरार आरोपी को खोज रही थी। इसी दौरान आरोपी के चंडीगढ़ भागने की फिराक में होने की सूचना मिली। इनपुट मिलने पर नाड्यू की ओर जाने वाले रोड पर घेराबंदी की गई। पुलिस ने बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी
मोटरसाइकिल पर गौरव को आता देख पुलिस ने उसे रोकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने अपने बचाव में जब फायरिंग की तो गोली गौरव को पैर में लग गई। पुलिस ने उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। पुलिस ने गौरव के पास से एक असलहा व पूछताछ के बाद हत्या में प्रयोग किया गया फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है।