BiharPolitics

वोट चोरी का नया हथियार है “SIR”, लोकसभा में वोट दिया विधानसभा में कटा नाम : राहुल गांधी

पटना, 20 अगस्त 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि बिहार में मतदाता सूची में संशोधन की विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया वोट चोरी का एक नया हथियार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि एक व्यक्ति, एक वोट के सिद्धांत से इस चोरी को रोका जाएगा। उन्होंने अपने व्हाट्सएप चैनल पर सासाराम से शुरू हुई ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान कुछ मतदाताओं से की गई बातचीत को पोस्ट किया।

“SIR वोट चोरी का एक नया हथियार है। इस तस्वीर में मेरे साथ खड़े सभी लोग इस बात के सबूत हैं कि वोट चोरी हुई थी। इन सभी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट दिया था। लेकिन जब बिहार विधानसभा चुनाव आए, तो इनके वोट कट गए। इनकी पहचान सूची से मिटा दी गई,” उन्होंने कहा। राज मोहन सिंह (70) किसान और सेवानिवृत्त सैनिक हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उमरावती देवी (दलित, मजदूर), धनजय कुमार बिंद (पिछड़ा वर्ग, मजदूर), सीता देवी (रोजगार मजदूर), राजू देवी (मजदूर) और मोहम्मदुद्दीन अंसारी (मजदूर) के नाम बिना किसी कारण के चुनाव आयोग की मतदाता सूची से हटा दिए गए।

राहुल ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर आम जनता और गरीबों को सज़ा दे रहे हैं, और जवानों को भी नहीं बख्श रहे। उन्होंने कहा कि सामाजिक भेदभाव और आर्थिक हालात के चलते वे व्यवस्था की साज़िशों का सामना नहीं कर पा रहे हैं। इसीलिए हमने उनकी ओर से ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ नाम से एक यात्रा निकाली है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button