Uttar Pradesh

महिला को छेड़ कर बुरे फँसे दरोग़ा जी

कानपुर,21 अक्टूबर 2024

कानपुर के एक दारोगा अपने गंदी हरकतों की वजह से बुरे फँसे हुए हैं । दरअसल एक लापता हुई महिला को मुंबई से कानपुर लाते समय दारोग़ा जी का दिल मचल गया और फिर दारोगा साहब ने महिला सिपाही और बरामद महिला के साथ यात्रा के दौरान ही बार-बार अनुचित व्यवहार करना शुरू कर दिया ।

रिपोर्ट के अनुसार दरोग़ा ने महिला को छुआ और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। दारोग़ा की इस हरकत से महिला सिपाही और बरामद की गई महिला बेहद असहज हो गई और क़ानून की रखवाली करते-करते क़ानून के रक्षक ने इस पूरी यात्रा को भयावह स्वरूप दे दिया । इस घटना ने पुलिस विभाग की प्रतिष्ठा को भी बड़ी चुनौती दे दी है ।शिकायत मिलने के बाद से डिपार्टमेंट चौकन्ना हो गया है । यह मामला जब से सामने आया है पूरा महकमा सतर्क हो गया है दारोगा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है । लेकिन संबंधित लोग कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ।

वैसे सवाल यह भी उठ रहा है कि महिला सिपाही ने अपनी आंखों के सामने दारोगा को बरामद महिला के साथ अनुचित व्यवहार करते देखा था लेकिन उसने तत्काल विरोध क्यों नहीं किया? आख़िर क्यों महिला सिपाही और बरामद महिला, दोनों पूरे सफर में खामोश रहीं? हालांकि, कानपुर लौटने के बाद, महिला सिपाही ने हिम्मत जुटाकर अपने वरिष्ठ अधिकारी को इस घटना की जानकारी दी और जब मामले की जांच की गई तो दारोगा पर लगे आरोप सही पाए गए। अब दारोगा जी अपनी अश्लील हरकतों और रंगीन मिजाजी के कारण बड़ी मुश्किल में फंस चुके हैं, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button