हरेन्द्र दुबे
गोरखपुर,21 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मिलावटखोरों के खिलाफ एक्शन मोड में आई खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बुधवार को एक ऐसी छापेमारी की, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं थी। इस अभियान की खास बात यह रही कि छापेमारी में शामिल 16 सदस्यीय टीम को भी आखिरी वक्त तक यह नहीं बताया गया कि उन्हें कहां जाना है और किस जगह कार्रवाई करनी है।
सहायक आयुक्त खाद्य, डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने पूरी प्लानिंग बेहद गोपनीय तरीके से की थी। सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एक जगह बुलाया गया, फिर वहीं से वाहन में बैठाकर उन्हें सीधे उस लोकेशन पर ले जाया गया, जहां मिलावट का काला खेल चल रहा था। जब टीम ग्राम बरईपुर, थाना पिपराइच पहुंची और फैक्ट्री में कदम रखा, तो वहां का नज़ारा देखकर हर कोई सन्न रह गया।
फैक्ट्री में नकली पनीर तैयार किया जा रहा था, वो भी सिंथेटिक दूध, केमिकल्स और हानिकारक रंगों की मदद से। छापेमारी में 250 किलोग्राम मिलावटी पनीर, 800 लीटर तैयार नकली दूध, बोरियों में रखे मिल्क केक के पैकेट, पोस्टर कलर, सैक्रिन जैसे खतरनाक रसायन और अन्य ज़हरीले केमिकल जब्त किए गए।
पूरी फैक्ट्री को सील कर दिया गया है और मिले सामान को भी ज़ब्त कर लिया गया है। सभी सैंपल लैब भेजे गए हैं और संबंधित धाराओं में विधिक कार्रवाई जारी है।
इस गोपनीय और असरदार कार्रवाई ने यह साफ कर दिया है कि मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और ज़हरीले खाने के सामान पर सख्त कार्रवाई तय है।