
अनमोल शर्मा
मेरठ, 3 जून 2025:
यूपी के मेरठ जिला मुख्यालय पर घनी आबादी वाले जाहिदयान मोहल्ले में एक मकान में जबरदस्त धमाका हुआ। ये विस्फोट इतना तेज था कि आसपास का इलाका दहल गया। कई मकानों में दरारें आ गईं। पोटाश की तेज गंध आने से यहां पटाखा निर्माण की आशंका जाहिर की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मेरठ जिला मुख्यालय पर कोतवाली क्षेत्र में जाहिदयान मोहल्ला बसा है। घनी आबादी वाले इस इलाके में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक जोरदार धमाका हुआ। बताया गया कि एक किलोमीटर तक इसकी गूंज महसूस की गई। लोग आवाज शांत होने के बाद उस दिशा में दौड़े तो वहां तंग गली में बने शमीम का मकान क्षतिग्रस्त मिला। इसकी छत उड़ गई थी। पक्की छत का मलबा गिरा पड़ा था व एक छोटा सिलेंडरनुमा धातु का टुकड़ा तहस नहस पड़ा था।
भारी संख्या में भीड़ के साथ कोतवाली पुलिस व व्यापारी भी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पोटाश की तेज गंध बिखरी हुई थी। इसी से अंदाजा लगाया गया कि यहां पटाखा निर्माण चल रहा था। पराखों के कुछ अवशेष देखे गए वहीं कई लोगों की चप्पलें पड़ीं थीं। फिलहाल आसपास मकान की दीवारों में दरार आने की बात सामने आई। हालांकि कोई जनहानि न होने से राहत की सांस ली गई लेकिन घनी आबादी के बीच ऐसे जोखिम भरे कार्यों के होने पर चिंता जाहिर की गई।






