Entertainment

‘द बैटल ऑफ गलवान’ के टीजर में दिखा शहादत का जज्बा, सलमान खान बने शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू

सलमान खान की फिल्म 'द बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें देशभक्ति और शौर्य से भरपूर नजर आया। यह फिल्म गलवान घाटी की सच्ची घटना पर आधारित है

मनोरंजन डेस्क, 27 दिसंबर 2025 :

मशहूर अभिनेता सलमान खान स्टारर फिल्म ‘द बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। यह फिल्म साल 2020 में गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच हुई झड़प पर आधारित है और शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू समेत सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि देती है। सलमान खान फिल्म में कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जो देश के लिए शहीद हुए थे।

टीजर के डायलॉग ने बढ़ाया जोश

टीजर की शुरुआत सलमान खान के दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें वह जवानों को संबोधित करते हुए कहते हैं, “जवानों याद रहे, जख्म लगे तो मेडल समझना और मौत दिखे तो सलाम करना।” इसके बाद ‘बिरसा मुंडा की जय, बजरंग बली की जय, भारत माता की जय’ के नारों के साथ माहौल पूरी तरह देशभक्ति में डूब जाता है। यह डायलॉग सुनते ही दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।

एक्शन और जज्बे का दमदार मेल

टीजर में आगे सलमान खान हाथ में लकड़ी का मोटा लट्ठ लिए चीनी सैनिकों के सामने डटे नजर आते हैं। उनके साथ भारतीय सैनिक भी मोर्चा संभालते दिखते हैं और फिर जबरदस्त टकराव देखने को मिलता है। बैकग्राउंड में गाने की झलक मिलती है, जिसके बोल “मेरा देश मेरी जान है” फिल्म के भावनात्मक असर को और मजबूत कर देते हैं।

17 अप्रैल 2026 को होगी रिलीज फिल्म

टीजर के अंत में सलमान खान का एक और डायलॉग सुनाई देता है, “मौत से क्या डरना, उसे तो आना है।” फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया ने किया है और इसमें चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। ‘द बैटल ऑफ गलवान’ 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button