
संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 30 सितंबर 2025 :
यूपी के मिर्जापुर जिले से जुड़े रीवा नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पहले सड़क पर खड़े गोवंशों से टकराई और फिर सीधे हाइवे किनारे बने एक घर में जा घुसी। हादसे में मौके पर ही 6 गोवंशों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया। दीवार में घुसी कार को जैसे ही बाहर निकाला गया उसी समय घर भरभराकर ढह गया।
मंगलवार भोर में ये सड़क हादसा लालगंज थाना क्षेत्र के बरौंधा चौकी अंतर्गत परसिया गोकुल गांव के पास हुआ। बताया गया कि बिहार के कैमूर जिले निवासी अतुल सिंह अपने मित्र आशीष गुप्ता और चालक आयुष जायसवाल के साथ कार से मध्य प्रदेश के मैहर स्थित मां शारदा धाम दर्शन के लिए जा रहे थे। परसिया गोकुल के पास कार के सामने अचानक गोवंशों का झुंड आ गया। तेज रफ्तार होने के कारण चालक कंट्रोल खो बैठा और कार सीधे गोवंशों को रौंदते हुए त्रिवेणी नामक व्यक्ति के घर की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी।
हादसे में कार का एयरबैग खुलने से अतुल सिंह और आशीष गुप्ता सुरक्षित बच गए, लेकिन चालक आयुष जायसवाल घायल हो गया। उसे एंबुलेंस से लालगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि घर की दीवार में घुसी कार को जब जेसीबी की मदद से बाहर खींचा जाने लगा तभी पूरा घर भरभराकर गिर गया। हादसे से गृहस्वामी को लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई है।