TravelUttar Pradesh

बारातियों की कार पेड़ से टकराई… छह की मौत, ग्राइंडर की मदद से निकाले घायल

हरेंद्र दुबे

कुशीनगर, 21 अप्रैल 2025:

यूपी के कुशीनगर जिले में बीती रात हुए दर्दनाक हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया।
विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आठ बारातियों को लेकर जा रही कार बेकाबू होकर सड़क से उतरी और किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। रात लगभग दस बजे हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने गैस कटर व ग्राइंडर की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इसमें छह लोगों ने दम तोड़ दिया जबकि दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है। सीएम ने इस सड़क दुर्घटना पर शोक जताया है।

देवगांव में था विवाह समारोह, कार में सवार थे आठ लोग

रात दस बजे ये हादसा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में भुजौली शुक्ल गांव के पास हुआ। दरअसल रामकोला थाना क्षेत्र के नरायनपुर चरगंवा से रविवार को बारात नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ही देवगांव गई थी। इसी बारात में कार (यूपी 32 जेसी 6660) में आठ लोग सवार हुए। कार खड्डा पडरौना मार्ग पर भुजौली गांव के पास अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क से लहराते हुए किनारे एक पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार किसी खिलौने की तरह टूट-फूट गई। इसमें सवार आठ लोगों के शरीर का हर हिस्सा क्षतिग्रस्त कार के मलबे में उलझ गया। कटे फ़टे अंग लिए बाराती कराह रहे थे इनमें तीन लोगों की सांसें अंदर ही थम गईं।

कार से घायलों को बाहर निकालने में लगा एक घंटा

मौके पर नेबुआ नौरंगिया थाने की पुलिस ने कार और उसमें फंसे लोगों का हाल देख टेक्नीशियन को बुलाया जिसने गैस कटर व ग्राइंडर की मदद से कार में उलझे बारातियों को किसी तरह बाहर निकाले जाने लायक बनाया। एक के बाद एक बाहर निकाले गए घायलों को अस्पताल ले जाया जाता रहा। अस्पताल में तीन अन्य घायलों को मृत घोषित कर दिया गया। घायलों को बाहर निकालने में एक घंटे का वक्त लग गया।

छह मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल, सीएम ने घायलों के समुचित इलाज के दिये निर्देश

मृतकों में नरायनपुर चरगहा के कार चालक ओमप्रकाश, सगे भाई हरेंद्र और योगेंद्र के साथ रंजीत और मुकेश व रामकोला थाना क्षेत्र के कुसम्हा निवासी भीम लक्ष्मण यादव शामिल हैं। भीम महाराष्ट्र के श्रीनगर गांव में अपने परिवार के साथ रहते थे। घायल राजकिशोर नारायणपुर चरगांवा और भठई निवासी बजरंगी का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। बजरंगी मृतक हरेंद्र के जीजा हैं। इस हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक संवेदना व्यक्त कर डॉक्टरों को घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button