CrimeMaharashtra

सेक्स के लिए नहीं मान रही थी पत्नी, भड़के पति ने आग के हवाले कर दिया

मुंबई, 1 जून 2025

पति-पत्नी के बीच ऐसे तो अक्सर छोटी मोटी नोकझोक चलते रहती है और कभी-कभी मामला बढ़ भी जाता है। लेकिन आज जो मामला मुंबई से आया है वो भयभीत करने वाला है। यहां एक व्यक्ति ने सेक्स के लिए मना करने पर पत्नी को आग के हवाले कर दिया जिसमें उसकी पत्नी आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई हो।

जानकारी अनुसार मुंबई के चेंबूर इलाके में पुलिस ने एक व्यक्ति ने झगड़े के दौरान अपनी पत्नी को कथित तौर पर आग लगाने और उसे गंभीर रूप से झुलसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मामले में आरसीएफ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दिनेश आव्हाड ने शनिवार को बताया कि आरोपी व्यक्ति शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी के साथ यौन संबंध बनाना चाहता था, लेकिन पत्नी ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे काम के लिए देर हो रही है।

अधिकारी ने बताया, “महिला घरेलू सहायिका के तौर पर काम करती है। सेक्स से इनकार करने पर हुई बहस के दौरान महिला ने गुस्से में खुद पर केरोसिन डाल लिया। जब वह माचिस नहीं जला सकी तो अवहद ने गैस स्टोव से कागज का एक टुकड़ा जलाकर उस पर फेंक दिया। महिला गंभीर रूप से जल गई और उसे नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।” उन्होंने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अवहद को भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत हत्या के प्रयास और अन्य अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल मामले में पुलिस की कार्य़वाही जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button