CrimeUttar Pradesh

भांजे से था पत्नी का इश्क, पति को काटा, ट्रॉली बैग में भरकर खेत में फेंक दिया

आनन्द शर्मा

देवरिया, 21 अप्रैल 2025:

यूपी के देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र में ट्रॉली बैग में युवक की लाश मिलने का खुलासा हो गया है। युवक दस दिन पहले दुबई से लौटा था। भांजे से इश्क फरमा रही पत्नी ने प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और लाश को ट्रॉली बैग में भरकर 50 किमी दूर गेंहू के खेत मे डाल दिया। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लिया है और प्रेमी भांजे की तलाश कर रही है।

तरकुलवा थाना क्षेत्र में रविवार को मिला था ट्रॉली बैग, पुलिस ने किया मर्डर का खुलासा

बता दें कि रविवार को जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी पटखौली गांव में रहने वाले किसान जितेंद्र अपने खेत पर गेंहू काटने के लिए गया था। उसकी नजर एक ट्रॉली बैग पर पड़ी। खेत में बैग देखकर सूचना तरकुलवा थाने को दी। पुलिस ने बैग खोला गया अंदर एक युवक की लाश मिली थी। एएसपी अरविंद वर्मा ने मौके का जायजा लिया।

बैग में लगे एयरपोर्ट के बार कोड से हुई शव की पहचान, दुबई से दस दिन पहले लौटा था नौशाद

मौके पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिंक टीम पहुंची। शव की शिनाख्त करने लायक शव के पास कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने बैग को बारीकी से देखा। बैग में एयरपोर्ट का बार कोड लगा था। इसी की मदद से युवक की पहचान नौशाद निवासी ग्राम भटौली थाना मईल क्षेत्र निवासी मन्नू अहमद के बेटे के रूप में हुई। पता चला कि नौशाद दुबई में रहकर काम करता था। अभी दस दिन पहले ही वो वापस घर आया था।

घर की तलाशी में एक सूटकेस में लगा मिला खून, हिरासत में पत्नी ने उगली भांजे से इश्क की कहानी

पुलिस ने शक के आधार पर उसकी पत्नी रजिया से पूछताछ शुरू की। घर की तलाशी भी ली तो एक अन्य सूटकेस में खून लगा मिला। हिरासत में लेकर हुई पूछताछ में रजिया पहले अंजान बनी रही लेकिन उसका झूठ ज्यादा देर नहीं टिका। पता चला कि वो अपने भांजे से ही इश्क करती थी। पति नौशाद के दुबई में रहने का फायदा उठाकर दोनों रंगरेलियां मनाते रहते थे। नौशाद को उसके बर्ताव पर शक होने लगा था।

चार साल की है बेटी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को दो हिस्सों में काटा, 50 किमी दूर खेत मे फेंका

नौशाद और रजिया की चार साल की बेटी भी है। प्रेम प्रसंग की खबर नौशाद को होने से सशंकित पत्नी रजिया ने प्रेमी भांजे के साथ नौशाद को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। दोनों ने मिलकर नौशाद की हत्या कर दी। कमर से सिर तक के हिस्से को प्लास्टिक में लपेटा और कमर से पैर तक का हिस्सा बोरे में भरा। सिर पर भी वार किया। इसके बाद नौशाद के ही इस्तेमाल में आने वाले ट्रॉली बैग में लाश को भर दिया। इसके बाद बैग को घर से लगभग 50 किमी दूर खेत मे फेंक दिया। पुलिस फरार प्रेमी भांजे की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button