Uttar Pradesh

बाइक से उतारकर पत्नी को पुल से नीचे फेंका… राहगीरों ने पति को कूटा फिर पुलिस को सौंपा

मयंक चावला

आगरा, 18 सितंबर 2025 :

यूपी के आगरा जिले में ससुराल से पत्नी को लेकर आ रहे गुस्सैल पति ने रास्ते मे बाइक रोकी और पत्नी को पुल से नीचे फेंक दिया। भागने की कोशिश कर रहे पति को राहगीरों ने पकड़ लिया। उसकी जमकर कुटाई की गई। घायल महिला को हॉस्पिटल भेजा गया। इस दौरान मार्ग पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पति को हिरासत में लिया।

आगरा के नगला छव्हा निवासी कुलदीप की पत्नी चंचल थाना शाहगंज क्षेत्र के अपने मायके गई थी। कुलदीप बीती रात पत्नी चंचल को लेने आया। उसे लेकर घर आने के लिए बाइक से चल दिया। रास्ते में बाइक पर ही किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। कुलदीप ने खेरिया मोड़ के पास रेलवे पुल पर बाइक रोक दी। पत्नी चंचल को नीचे उतारा फिर 20 फीट नीचे फेंक दिया। वहां से गुजर रहे राहगीरो की नजर कुलदीप की हरकत पर पड़ गई। आनन फानन वहां भीड़ जुट गई। लोगों ने पति को घेर कर पकड़ लिया।

कुछ लोग पुल के नीचे घायल पड़ी चंचल को ऊपर लेकर आये। उसे एक निजी वाहन से हॉस्पिटल भेजा गया। वो खून से लथपथ थी। उसका हाल देखकर भीड़ का गुस्सा और भड़क गया। इसके बाद नाराज लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वो गिड़गिड़ाता रहा लेकिन भीड़ नहीं मानी। इस दौरान वाहनों का लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में लिया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button