नई दिल्ली, 4 अगस्त 2025
केंद्र सरकार बिहार में मतदाता सूची के ‘विशेष व्यापक पुनरीक्षण’ (एसआईआर) की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध को नजरअंदाज करते हुए संसद सत्र की शुरुआत अपने विधायी एजेंडे के साथ कर सकती है। संसद का मानसून सत्र सोमवार को पुनः शुरू होगा, जिसमें मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने के प्रस्ताव सहित कई महत्वपूर्ण विधेयक एजेंडे में शामिल होंगे।
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। पिछले हफ़्ते लोकसभा में 13 अगस्त से राष्ट्रपति शासन बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस पर चर्चा होगी।
सरकार ने पिछले गुरुवार और शुक्रवार को इस प्रस्ताव पर चर्चा करने की योजना बनाई थी। बिहार में मतदाता सूची के विशेष व्यापक पुनरीक्षण पर विपक्ष के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही बिना किसी चर्चा के स्थगित कर दी गई।
सत्तारूढ़ पार्टी के एक सांसद ने कहा, “यदि विपक्षी दल एसआईआर मुद्दे पर विरोध जारी रखेंगे तो हम इसे नजरअंदाज कर देंगे और महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेंगे।”
विधेयक :
केंद्र सरकार सोमवार को खेल क्षेत्र से जुड़े दो विधेयक पेश करने वाली है। राष्ट्रीय खेल विनियमन विधेयक और राष्ट्रीय डोपिंग नियंत्रण संशोधन विधेयक सोमवार को पेश किए जाएँगे। राष्ट्रीय खेल विनियमन विधेयक में खेल संस्थाओं के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता लाने के प्रावधान शामिल हैं। गोवा विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व के पुनर्गठन संबंधी विधेयक और मर्चेंट शिपिंग विधेयक पर मंगलवार को लोकसभा में चर्चा होगी। ‘तटीय नौवहन विधेयक’ पर राज्यसभा में चर्चा होने की संभावना है।