अनमोल शर्मा
मेरठ, 18 अगस्त 2025 :
यूपी के मेरठ जिले में एसटीएफ ने तीन दशक से जुर्म की दुनिया मे राज कर रहे कुख्यात व दो लाख के इनामी बदमाश हरीश को धर दबोचा। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अपने चेचेरे भाइयों की हत्या करने वाले हरीश पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं।
1992 में हत्या से शुरू किया आपराधिक जीवन
पुलिस के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी लगभग 45 वर्षीय हरीश पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 2004 से लेकर अब तक कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहा है।हरीश पर हत्या, लूट, रंगदारी और गैंगवार से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं। वर्ष 1992 में जमीन विवाद के चलते इंद्रपाल सिंह की हत्या से इसके आपराधिक जीवन की शुरुआत हुई। इसके बाद 1994 में ट्रक चालक को भी मौत के घाट उतार दिया गया। हरीश और उसके परिवार ने गांव के कई लोगों से जानलेवा रंजिश पाल रखी थी, जिसके चलते लगातार हत्याएं होती रहीं।
सुपारी किलिंग के लिए बना रखा था गैंग
पुलिस के अनुसार हरीश और उसके भाइयों ने 2004 में अपने चचेरे भाइयों की हत्या कर दी थी। 2006 में इसी रंजिश को आगे बढ़ाते हुए उसने अपने विरोधियों के घरों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिससे गांव में दहशत फैल गई। 2007 में हरीश और उसके साथियों ने ग्राम प्रधान की हत्या कर दी। वहीं, 2009 में उसने अपने भाई के साथ मिलकर बस चालक सुरेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके अलावा 2010 में उसने राहुल उर्फ रिंकू नामक युवक को भी मौत के घाट उतार दिया था। हरीश का आतंक इतना ज्यादा था कि वह आए दिन जमीन कब्जाने, रंगदारी वसूलने और विरोधियों की हत्या की वारदातों को अंजाम देता रहा। 2012 के बाद उसने अपने गैंग के साथ मिलकर सुपारी किलिंग का धंधा भी शुरू कर दिया। वह कई बार जेल गया, लेकिन फिलहाल फरार चल रहा था।