लखनऊ, 30 मई 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में रहने वाले बुजुर्ग दम्पती व उनकी मासूम पौत्री की सड़क हादसे में मौत हो गई। ये लोग दांत की दवा लेने उन्नाव गए थे घर वापसी के समय टैंकर ने ठोकर मार दी और इनकी कार खंती में जा गिरी।।हादसे में चालक सुरक्षित बताया गया है।
लखनऊ कृष्णा नगर इलाके में मानस नगर कालोनी है। यहां रहने वाले सुखदेव प्रभाकर (60) एक फोटो स्टूडियो चलाते है। उनकी पत्नी अंजू बाला को दांत में काफी तकलीफ थी। किसी ने उन्हें उन्हें उन्नाव के मियागंज क्षेत्र के एक डॉक्टर को दिखाने का सुझाव दिया था। तकलीफ बढ़ने पर सुखदेव ने उसी चिकित्सक के पास जाने का फैसला लिया और पत्नी से तैयार होने को कहा। उन्हें जाते देख पांच साल की मासूम पौत्री तान्या भी साथ जाने के लिए मचल उठी।
सुखदेव पत्नी व पौत्री के साथ ड्राइवर रामचेला को लेकर कार से उन्नाव रवाना हुए। डॉक्टर से दवा लेकर परिवार वापस घर के लिए चल दिया। उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में मोहान बांगरमऊ मार्ग पर अकबरपुर गांव के पास सामने से आ रहे टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। चीख-पुकार सुनकर राहगीर और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार का शीशा तोड़कर चारों लोगों को बाहर निकाला। हादसे में सुखदेव, पत्नी अंजूबाला व तान्या ने दम तोड़ दिया। इस हादसे से मानस नगर कालोनी में मातम का माहौल है। वहीं परिवार सदमे की हालत में है।