
लखीमपुर खीरी, 8 जुलाई 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने खुदकुशी का फैसला लिया। युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी लेकिन जहर खाने के बाद प्रेमी को हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
गोला थाना क्षेत्र में फजल नगर ग्रंट के मजरा कुंदनपुर निवासी रवि (18) का पिपरहिया की किशोरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। किशोर के माता पिता दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। वो अपनी दादी के साथ रह रही थी। बीती रात किशोरी ने रवि से फोन पर बात की। इसके बाद जाने क्या हुआ किशोरी घर से निकली और लगभग 1 किमी दूर जाकर पेड़ से फांसी लगा ली। उसका शव दुपट्टे के सहारे लटका मिला।
अभी यहां हंगामा मचा ही था कि रवि ने भी कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने लगी। ये दखकर परिजन उसे नजदीक ही बिजुआ सीएचसी लेकर भागे यहां प्राथमिक इलाज के कुछ घण्टे बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई। पुलिस ने इस मामले में अभी कोई तहरीर मिलने से इनकार किया है।






