Barabanki City

कार से आए चोरों ने दिनदहाड़े उठाए तीन बकरे… मालिक ने किया पीछा, जांच में जुटी बाराबंकी पुलिस

बाराबंकी के रामनगर में महादेवा पुलिस चौकी के सामने दिनदहाड़े कार से आए चोर तीन बकरे उठाकर फरार हो गए। पुलिस कार नंबर के आधार पर जांच में जुटी है

बाराबंकी, 7 जनवरी 2026:

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में दिनदहाड़े बकरा चोरी की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। महादेवा पुलिस चौकी के ठीक सामने कार से पहुंचे चोरों ने सरेआम तीन बकरे उठा लिए। वारदात इतनी तेजी से हुई कि कुछ देर के लिए इलाके में अफरा तफरी मच गई। लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि पुलिस चौकी के सामने ही इस तरह की घटना हो सकती है।

बकरा मालिक साबिर अली के बेटे सोएब और उसके दोस्त ने चोरी होते देख तुरंत बाइक से चोरों का पीछा शुरू कर दिया। कार सवार चोर तेज रफ्तार में बाजार और भीड़भाड़ वाले रास्तों से भागते रहे। करीब दो किलोमीटर तक यह पीछा चलता रहा। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने मोबाइल से पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

तेज गति से दौडती कार और उसके पीछे बाइक से पीछा करते युवकों की वजह से बाजार में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। राहगीरों और दुकानदारों में डर का माहौल बन गया। लोगों को आशंका थी कि कहीं अनियंत्रित कार किसी को टक्कर न मार दे। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद बाइक सवार युवक चोरों को पकड नहीं सके और कार मौके से फरार हो गई।

24---2024-02-08t175537.756

पीड़ित साबिर अली ने बताया कि मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे बकरों के चोरी होने की जानकारी मिलते ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ कार का पीछा किया। इस दौरान डायल 112 पर पुलिस को सूचना भी दी गई। चोर भागने में सफल रहे, लेकिन पूरी घटना मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। बाद में साबिर अली ने महादेवा पुलिस चौकी पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।

रामनगर थाना प्रभारी अनिल कुमार पांडेय के अनुसार तहरीर मिल चुकी है और जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चोरी में इस्तेमाल की गई कार का नंबर यूपी 32 बी यू 1304 बताया गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। दिनदहाड़े हुई इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत दोनों का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button