अनमोल शर्मा
मेरठ, 23 जुलाई 2025:
यूपी के मेरठ, आगरा, कानपुर सहित देश के करीब डेढ़ सौ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकी मंगलवार को संबंधित स्कूलों की आधिकारिक ईमेल आईडी पर भेजी गई। मेरठ के 10-11 स्कूलों को धमकी दी गई है। उनमें सत्यकाम स्कूल, केएल इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ पब्लिक स्कूल, दीवान पब्लिक स्कूल, ब्रेन्ज स्कूल आदि शामिल हैं।
धमकी भरे मेल में दावा किया गया है कि सभी स्कूलों में बम छिपाकर लगाए गए हैं। मेरठ के मुख्य स्कूलों को यह मेल अलग-अलग समय पर प्राप्त हुए। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और फायर सर्विस की टीमें सक्रिय हो गई हैं।
गौरतलब है कि कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ के स्कूल पिछले एक सप्ताह से बंद हैं। छात्रों की अनुपस्थिति और धार्मिक कार्यक्रमों में पुलिस बल की व्यस्तता के कारण इस मामले पर शुरुआती ध्यान नहीं दिया जा सका।
पुलिस अब ईमेल के स्रोत की जांच में जुटी है और साइबर सेल को भी सक्रिय किया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि गुरुवार को स्कूल खुलने से पहले सभी संबंधित स्कूलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।