NationalSports

क्रिकेटर मोहम्मद शमी को धमकी… एक करोड़ रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे!

अमरोहा, 5 मई 2025:

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। आरोपी ने एक करोड़ रुपये की मांग करते हुए, रकम न देने पर जान से मारने की चेतावनी दी है। इस धमकी के बाद से शमी और उनके परिजन गहरे सदमे और दहशत में हैं।

मोहम्मद शमी इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चलते हैदराबाद में व्यस्त हैं। ईमेल की जानकारी सबसे पहले उनके बड़े भाई मोहम्मद हसीब को हुई। उन्होंने तुरंत अमरोहा के एसपी को सूचित कर इस गंभीर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

हसीब के अनुसार शमी को पहला धमकी भरा ईमेल रविवार शाम और दूसरा सोमवार सुबह भेजा गया। मामला सामने आने के बाद अमरोहा के साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बताते हैं कि ईमेल “राजपूत सिंधर” नाम के ईमेल पते से भेजा गया है, जिसमें भेजने वाले का नाम “प्रभाकारा” बताया गया है।

पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं। साइबर विशेषज्ञों की सहायता से ईमेल की तकनीकी जांच की जा रही है। आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। मोहम्मद शमी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button