नयी दिल्ली 8 मई 2025:
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट से सशर्त मिली जमानत में एक खास राहत दी गई है। इसके तहत वो सप्ताह का एक दिन लखीमपुर में अपने परिवार के साथ बिता सकेगा।
पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री टेनी का बेटा है आशीष
बता दें कि लखीमपुर खीरी जिले में गत तीन अक्टूबर 2021को तिकुनिया थाना क्षेत्र में हिंसा की घटना हुई थी। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री के बेटे आशीष पर आरोप लगा था कि उसने प्रदर्शनकारी किसानों को अपने चार पहिया वाहन से कुचल दिया। जिसमें चार की मौत हो गई। हालांकि हिंसा में अन्य लोगों की जान भी गई थी। किसान यहां कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन के लिए जुटे थे। ये घटना सियासी रूप में भी सुर्खियों में छाई रही।
अंतरिम फिर नियमित जमानत मिली, परिवार जे मिलने की लगाई थी गुहार
इस मामले में आरोपी आशीष ने सरेंडर कर दिया था। उसे जेल भेज दिया गया। मुकदमे की सुनवाई के दौरान उसे पहले अंतरिम फिर नियमित जमानत मिली। कोर्ट ने जमानत में दिल्ली या लखनऊ में रहने की शर्त रखी थी। इस मामले में आशीष मिश्रा ने कोर्ट में दलील दी थी कि वह अपनी मां और बेटियों से पिछले 4 साल से नहीं मिला है। मां की तबीयत भी ठीक नहीं है। वह अपने बच्चों और परिवार के साथ समय बिताना चाहता है।
कोर्ट ने एक दिन मिलने की इजाजत दी फिर आना होगा लखनऊ
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस एन. कोटिश्वर सिंह की बेंच ने गुरुवार को फैसला सुनाते हुए सशर्त जमानत में परिवार से मिलने की राहत दी। कहा कि वो शनिवार की शाम परिवार से मिलकर रविवार सुबह लखनऊ लौट आये। हालांकि उसके वकील ने दस दिन का समय मांगा था लेकिन मंजूरी नहीं मिल सकी।