वाराणसी, 4 जनवरी 2026:
पीएम नरेंद्र मोदी आज कुछ घण्टे बाद वाराणसी सिगरा स्थित स्टेडियम में 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इससे पहले शनिवार की शाम ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी पहुंचकर प्रशासनिक समीक्षा, धार्मिक व जनकल्याण जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। सिगरा स्टेडियम में होने वाले उद्घाटन कार्यक्रम में भी सीएम मौजूद रहकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएंगे।
चैंपियनशिप में जुटेंगे 58 टीमों के सैकड़ों खिलाड़ी
सीएम योगी आज सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप के उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वर्चुअली प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। वहीं यहां मौजूद सीएम खिलाड़ियों से मिलकर उनका हौसला बढ़ाएंगे। 11 जनवरी तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में देशभर की 58 टीमों के 1044 खिलाड़ी भाग लेंगे।
काशी में कदम रखते ही सीएम ने की कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा
इससे पहले शनिवार की शाम मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचते ही सीधे सर्किट हाउस आए। यहां अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने दालमंडी सड़क चौड़ीकरण और भूमि अधिग्रहण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। लंबित मामलों की प्रभावी पैरवी कर जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने को कहा।

सीवरेज, पेयजल व जाम की समस्या पर रहा जोर
सीएम ने नगर निगम और जल निगम को सीवरेज और पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों पर अनावश्यक जाम रोकने के लिए रिक्शा और ठेले को वेडिंग जोन में व्यवस्थित करने, पार्किंग स्थलों का सही उपयोग कराने और अवैध स्टैंड हटाने के आदेश दिए।
माफिया व अपराधियों पर करें सख्ती
योगी ने अवैध कब्जा करने वाले माफिया, पेशेवर गुंडे और चेन स्नेचरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर अपराधों पर रोक के लिए साइबर थाना और हेल्पडेस्क को सक्रिय रखने को कहा। माघ मेले और आगामी पर्वों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।

बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के किए दर्शन
वाराणसी पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। इसके बाद उन्होंने काशी कोतवाल बाबा काल भैरव के मंदिर में भी हाजिरी लगाई और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।


रैन बसेरा पहुंचे, हाल पूछा व बांटे कंबल
शनिवार रात सीएम टाउनहॉल स्थित रैन बसेरा पहुंचे। उन्होंने वहां ठहरे जरूरतमंद लोगों से बातचीत की और कंबल व भोजन वितरित किया। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठंड के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए और सभी रैन बसेरों में बिस्तर, कंबल और अलाव की समुचित व्यवस्था रहे।

काशी पर 11 साल में खर्च हुए 53 हजार करोड़
टाउनहॉल रैन बसेरे के निरीक्षण के बाद शनिवार रात पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि भीषण शीतलहर को देखते हुए ऊनी वस्त्र वितरण के लिए प्रत्येक जनपद को पर्याप्त धनराशि दी गई है और जरूरतमंदों तक कंबल व ऊनी कपड़े पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में काशी के लिए 53 हजार करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं, जिनमें से अधिकांश पूरी हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी शहर में 28 से अधिक रैन बसेरे संचालित हैं, जहां बेसहारा लोगों और बाहर से आए श्रद्धालुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई है।






