Entertainment

2025 जाते-जाते ओटीटी पर होगा धमाल…घर बैठे दिखेंगी कॉमेडी व थ्रिल से भरी फिल्में

इस क्रिसमस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया देखने को मिलेगा

एंटरटेनमेंट डेस्क, 22 दिसंबर 2025:

साल 2025 अब विदा लेने को है। कड़ाके की ठंड के बीच जहां सिनेमाघरों में फिल्मों की हलचल बनी हुई है, वहीं घर बैठे ओटीटी पर एंटरटेनमेंट पसंद करने वालों के लिए भी यह हफ्ता खास रहने वाला है। क्रिसमस के मौके पर ओटीटी प्लेटफॉर्म्स कई नई फिल्में और वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं।

इस क्रिसमस वीक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया मौजूद है। ऐसे में ठंड के मौसम में घर बैठे एंटरटेनमेंट का मजा लेने का यह बेहतरीन मौका है। आइए जानते हैं इस सप्ताह ओटीटी पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा।

– रिवॉल्वर रीटा : कीर्ति सुरेश की चर्चित डार्क कॉमेडी फिल्म ‘रिवॉल्वर रीटा’ अब थिएटर के बाद ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अलग अंदाज की कहानी और दमदार किरदारों के चलते फिल्म पहले ही चर्चा में रही है।

स्ट्रीमिंग डेट: 26 दिसंबर
प्लेटफार्म: नेटफ्लिक्स

– एक दीवाने की दीवानियत : हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर रोमांटिक ड्रामा ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया था। अब इसे ओटीटी पर देखने का मौका मिलेगा।

स्ट्रीमिंग डेट: 26 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: जी5

– मिडिल क्लास : अगर आप हल्की-फुल्की कॉमेडी और फैमिली ड्रामा देखना चाहते हैं, तो तमिल फिल्म ‘मिडिल क्लास’ आपकी लिस्ट में जरूर होनी चाहिए। यह फिल्म आम मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी को मजेदार अंदाज में पेश करती है।

स्ट्रीमिंग डेट: 25 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: जी5

– रोंकिनी भवन : बंगाली भाषा की यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज रहस्य और डर से भरपूर है। नई नवेली दुल्हन जूथिका की जिंदगी उस वक्त उलझ जाती है, जब उसे अपने ससुराल से जुड़े डरावने राज और रहस्यमयी परंपराओं का सामना करना पड़ता है। सीरीज में पौराणिक देवी रोंकिनी से जुड़ा एक कथित श्राप भी कहानी को और रोचक बनाता है।

स्ट्रीमिंग डेट: 25 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: जी5

– कवर अप: हॉलीवुड कंटेंट पसंद करने वालों के लिए भी इस हफ्ते खास पेशकश है। थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर फिल्म ‘कवर अप’ थिएटर रिलीज के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दे रही है।

04462564-5b85-453c-99d7-8f0b1248823d

स्ट्रीमिंग डेट: 26 दिसंबर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button