पंकज
काकोरी (लखनऊ), 12 नवंबर 2025:
लखनऊ के दुबग्गा–कानपुर बाईपास और हरदोई मार्ग अंधे चौकी इलाके में बुधवार सुबह से ही भीषण जाम लग गया। सड़क पर अवैध रूप से खड़े ट्रक, टेंपो और ई-रिक्शों ने यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा दी। हालत यह रही कि स्कूली बच्चों से लेकर दफ्तर जाने वाले लोग घंटों तक सड़क पर ही फंसे रहे।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अव्यवस्थित पार्किंग और सड़क किनारे दुकानों के फैलते अतिक्रमण ने स्थिति को और खराब कर दिया। दुबग्गा से लेकर अंधे चौकी तक लंबा जाम लगा रहा। कौशिक राजपूत, राजेश यादव, धर्मेश, निहाल अहमद और चाँद अहमद जैसे लोगों ने बताया कि सड़क पर टेंपो और ई-रिक्शों की अव्यवस्थित पार्किंग ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दीं।
जाम की स्थिति पर लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को कई बार फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी भी निष्क्रिय दिखाई दिए। राहगीरों का कहना था कि अगर समय पर ट्रैफिक पुलिस पहुंचती तो हालात इतने बिगड़ते नहीं।
सुबह के समय जब लोग अपने दफ्तरों और बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में थे, तभी यह जाम शुरू हुआ। कई वाहन चालक मजबूर होकर अपने वाहन बीच सड़क पर खड़े छोड़ गए। घंटों तक गाड़ियों की कतारें लगी रहीं, जिससे आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इंस्पेक्टर अभिनव वर्मा ने बताया कि नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से अतिक्रमणकारियों और अवैध पार्किंग वालों पर कार्रवाई करेगी। जल्द ही सड़क पर से अतिक्रमण हटाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य किया जाएगा।






