National

जन्माष्टमी पर नोएडा में ट्रैफिक डायवर्जन, इस्कॉन और सनातन धर्म मंदिर जाने वालों को पैदल जाना होगा

नोएडा, 16 अगस्त 2025

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर नोएडा में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बड़े स्तर पर डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की है। इस्कॉन मंदिर सेक्टर-33 और सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की आशंका है, ऐसे में पुलिस ने लोगों की सुविधा और सुरक्षा के लिए वाहनों की एंट्री पर रोक और वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं। पुलिस ने साफ किया है कि इस्कॉन मंदिर और एनटीपीसी लूप के आसपास गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। श्रद्धालु अपनी गाड़ी एडोब बिल्डिंग के पास बनी पार्किंग में खड़ी कर पैदल मंदिर तक जा सकेंगे। वहीं, सेक्टर 12-22 से आने वाले वाहन चालकों को एनटीपीसी अंडरपास से यूटर्न लेकर एडोब मैदान में पार्किंग की व्यवस्था दी गई है।

ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, गिझौड़ चौराहे से एनटीपीसी की ओर जाने वाली गाड़ियों पर रोक रहेगी। ऐसे वाहन चालकों को गिझौड़ से होशियारपुर तिराहे, सिटी सेंटर और समरविला मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचने की सलाह दी गई है। वीवीआईपी पार्किंग के लिए सेक्टर 33-34 तिराहे से प्रवेश मिलेगा और गाड़ियां शिल्प हाट पार्किंग में खड़ी करनी होंगी। इस दौरान एलिवेटेड रोड पर यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा।

सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए डीएम चौक से राय रेजीडेंसी और टेलीफोन एक्सचेंज की ओर जाने वाले मार्ग हालात के अनुसार बंद किए जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सेक्टर-21 स्टेडियम पार्किंग का भी इस्तेमाल किया जाएगा, जहां से पैदल मंदिर जाना होगा। पुलिस ने कहा कि अगर एडोब पार्किंग में पानी भर गया या क्षमता पूरी हो गई तो इमरजेंसी में सेक्टर-21 स्टेडियम पार्किंग का विकल्प उपलब्ध होगा। पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे तय रूट का पालन करें और भीड़भाड़ से बचने के लिए सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक उपयोग करें। जन्माष्टमी कार्यक्रम को लेकर शहर भर में पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button