Barabanki CitySitapur City

BSc की परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए काल बना डंपर… एक की मौत, दूसरा घायल

बाराबंकी के महमूदाबाद हाईवे पर हुआ हादसा, सीतापुर का रहने वाला था युवक, डंपर चालक वाहन लेकर मौके से हो गया फरार

बाराबंकी/सीतापुर, 10 जनवरी 2026:

यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। बड्डूपुर क्षेत्र के लखनऊ-महमूदाबाद हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बीएससी की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र की मौत हो गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार दो छात्र शोभित (19) और आसिफ (20) सुबह परीक्षा केंद्र की ओर जा रहे थे।
सीतापुर की ओर से आ रहे छात्रों की बाइक को बड्डूपुर क्षेत्र में पैगंबरपुर गांव के पास सामने से आए तेज रफ्तार डंपर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

WhatsApp Image 2026-01-10 at 4.32.49 PM

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सीएचसी घूंघटेर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए दोनों को उच्च चिकित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में शोभित ने दम तोड़ दिया। वह सीतापुर जिले के थाना रामपुर कला क्षेत्र के तेजनीपुर गांव का निवासी था। आसिफ का इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि दोनों छात्र कुर्सी क्षेत्र के कस्बा निंदूरा स्थित प्रेरणा महाविद्यालय में बीएससी की परीक्षा देने जा रहे थे। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। पुलिस और चिकित्सकों का कहना है कि शोभित के सिर में गंभीर चोट आई। यह चोट मौत का कारण बनी।

थाना प्रभारी बड्डूपुर के मुताबिक मृतक के चचेरे भाई की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की वास्तविक स्थिति जानने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button