लखनऊ, 9 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजनौर इलाके में अंकिता नामक 21 वर्षीया युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिवार में उसकी शादी की तैयारियां चल रही थीं। इसी माह 24 नवंबर को गोद भराई का कार्यक्रम होना था। इस घटना से खुशियों वाले घर और परिवार में मातम छा गया।
जानकारी के मुताबिक अंकिता के पिता रामबालक ट्रांसपोर्ट नगर में सिलाई का काम करते हैं। घटना के समय वह और उसके दो बड़े भाई काम पर थे। घर में सिर्फ छोटा भाई राहुल और नौ वर्षीय भतीजा दीपांशु मौजूद थे। शनिवार शाम दीपांशु जब अंकिता को बुलाने उसके कमरे में गया तो दरवाजा अंदर से बंद मिला।
कई बार आवाज देने पर भी कोई जवाब न मिलने पर राहुल ने खिड़की से झांककर देखा। अंदर अंकिता पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई थी। यह देख घबराए राहुल ने तुरंत परिजनों और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची बिजनौर पुलिस ने दरवाजा तोड़कर युवती को नीचे उतारा और अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल अंकिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है।






