
वाराणसी, 16 जुलाई 2025:
यूपी के वाराणसी जिले के चोलापुर क्षेत्र अंतर्गत भैठोली गांव में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। दोनों भाई सुबह खेत में धान की नर्सरी लगाने के लिए निकले थे, तभी रास्ते में एक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ी। मलबे में दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की पहचान गांव निवासी संतोष कुमार के पुत्र आदित्य कुमार (18) और अंकित कुमार (16) के रूप में हुई है। आदित्य इंटर का छात्र था। अंकित हाईस्कूल में पढ़ता था। दोनों भाई सुबह करीब 7 बजे बाइक से खेत की ओर जा रहे थे, तभी घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर स्थित दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार अचानक गिर पड़ी।
हादसे के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की जान जा चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की।
इस हादसे से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक भाइयों के पिता संतोष कुमार नदेसर स्थित डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत हैं। मां नीलम देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों के परिवार में दो छोटे भाई मोनू (9) और अंश (6) तथा एक बहन आनंदी भी हैं।






