
अयोध्या, 14 जुलाई 2025:
यूपी के अयोध्या में देवकाली बाईपास स्थित भाजपा नेता के होमस्टे (गौरी शंकर पैलेस) में प्रेम प्रसंग को लेकर एक दर्दनाक वारदात सामने आई। कमरे में देवरिया निवासी आयुष गुप्ता (22) और बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष केके रावत की पुत्री अरोमा के शव मिले। दोनों के माथे पर गोली लगी थी। मौके पर एक पिस्टल मिली। कमरा अंदर से बंद था।
दोनों साथ करते थे पढ़ाई, बसपा नेता की बेटी थी युवती
इन हालात को देखते हुए पुलिस का मानना है कि युवक ने युवती को पिस्टल से गोली मार दी और फिर खुद को मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस छानबीन में पता चला कि दोनों बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे थे। दो जुलाई को अयोध्या पहुंचे थे। रविवार को दोनों गौरी शंकर पैलेस नामक होमस्टे के एक कमरे में ठहरे।
भाजपा के स्थानीय नेता का है होमस्टे
चाय लेकर पहुंचे वेटर ने कई बार दरवाजा खटखटाया लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उसने होमस्टे के मालिक एवं भाजपा के देवकाली मंडल अध्यक्ष हेमंत जायसवाल को सूचना दी। इसके बाद सीओ अयोध्या की अगुवाई में पुलिस टीम पहुंची। पुलिस ने युवक के परिजनों से संपर्क साधा और कमरे का दरवाजा तोड़ा। कमरे के भीतर दोनों के शव बेड पर पड़े मिले। अरोमा का शव दीवार से सटा हुआ था, जबकि आयुष का शव बेड पर पड़ा था।
कमरे में युवक के शव के पास मिली पिस्टल
पुलिस के अनुसार दोनों के माथे पर गोली के निशान थे। युवक के शव के करीब एक पिस्टल मिली। खून बिस्तर और फर्श पर फैला था। प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा है। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी के अनुसार कमरा अंदर से बंद था, जिससे किसी तीसरे व्यक्ति की संलिप्तता की संभावना नहीं दिख रही है। संभावित कारणों की जांच की जा रही है।