टिहरी, 27 मई 2025:
उत्तराखंड के टिहरी जनपद के कीर्तिनगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब श्रद्धालु कार से मालगढी मल्ला से मालगढी तल्ला की ओर जा रहे थे। अचानक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही तहसील प्रशासन व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान दर्शन सिंह असवाल (70), धर्म सिंह असवाल (70), कर्ण सिंह पंवार (65) और राजेंद्र सिंह पंवार (60) के रूप में हुई है।
चारों श्रद्धालु चंडीगढ़ से धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने के लिए बढ़ियारगढ़ आए हुए थे। मालगढ़ी क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं। कीर्तिनगर के तहसीलदार प्रदीप कंडारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।