National

कर्नाटक से अयोध्या का सफर तय किया…अंगद टीला पर दमकेगी श्रीरामलला की रत्नजड़ित प्रतिमा

पांच कुंतल वजनी है सोने की हीरे जड़ी प्रतिमा, कीमत करोड़ों में, प्रतिष्ठा द्वादशी के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए हुआ भूमि पूजन

अयोध्या, 23 दिसंबर 2025:

राम मंदिर परिसर में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है। प्रभु श्रीराम की एक विशेष और भव्य प्रतिमा की स्थापना की तैयारी पूरी हो चुकी है। यह प्रतिमा संत तुलसीदास मंदिर के समीप अंगद टीला परिसर में स्थापित की जाएगी। कर्नाटक में तैयार करवाई गई यह प्रतिमा सोने, हीरे और बहुमूल्य रत्नों से जड़ी हुई है, जिसका कुल वजन लगभग पांच कुंतल बताया जा रहा है। इसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी जा रही है।

जानकारी के अनुसार, रत्नजड़ित रामलला की यह प्रतिमा कर्नाटक से अयोध्या पहुंच चुकी है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के अंगद टीला क्षेत्र में इसकी स्थापना के बाद जल्द ही विधिवत अनावरण किया जाएगा। प्रतिमा की भव्यता और शिल्पकला को देखते हुए श्रद्धालुओं में खास उत्साह देखा जा रहा है।

images (1)

इसी क्रम में प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम के आयोजन स्थल अंगद टीला परिसर में श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के बाद यहां आयोजित होने वाले धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंडाल, मंच और साज-सज्जा का कार्य शुरू कर दिया गया है।

भूमि पूजन अनुष्ठान में मुख्य यजमान के साथ ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, आयोजन की केंद्रीय समिति के सदस्य नरेंद्र, डॉ. चंद्र गोपाल पांडेय, धनंजय पाठक और हेमेंद्र भी उपस्थित रहे। ट्रस्ट के अनुसार, अंगद टीला परिसर में प्रतिष्ठा द्वादशी से जुड़े सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम 29 दिसंबर से 2 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे। मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम अभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती जैसे धार्मिक आयोजन पूर्वाह्न 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर की आरती तक संपन्न होंगे।

images (2)

इसके अलावा, धार्मिक अनुष्ठानों के अंतर्गत मंडल पूजा 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यज्ञशाला में संपन्न होगी। इस पूरे आयोजन के मुख्य आचार्य श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी जगद्गुरु मध्वाचार्य श्री विश्व प्रसन्न तीर्थ स्वामी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button