Uttar Pradesh

आंधी बारिश में गिरे पेड़, ढेर हुईं दीवारें…11 ने गंवाईं जान, सीएम ने दिए मदद के निर्देश

लखनऊ, 18 अप्रैल 2025:

यूपी के अवध क्षेत्र के जिलों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया। गुरुवार की दोपहर से रात तक कई जिलों में तेज हवा आंधी की तरह चली। कहीं कहीं बारिश के साथ बिजली भी गिरी। इस दौरान खेत मे काम कर रहे लोगों के साथ पेड़ व शेड के नीचे शरण लेने वाले लोग हादसों का शिकार हो गए। महिलाओं बच्चों समेत 11 लोगों की जान गई है। सीएम ने इन्हें आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

एक सप्ताह में दूसरी बार बिगड़ा मौसम, ओले गिरने से फसल को भारी नुकसान

बता दें अभी इसी सप्ताह सोमवार को मौसम बिगड़ गया था। आंधी बारिश संग कई जगह ओले गिरने की बात सामने आई। किसान को भारी नुकसान हुआ था। अभी जख्म भरे तक नहीं थे कि राजधानी के आसपास के जिलों में मौसम फिर बदल गया। शहरी क्षेत्रों में जिस समय लोग हवा में नमी का एहसास कर रहे थे उसी समय ग्रामीण इलाकों में यही हवा आंधी की शक्ल में 40 से 50 किमी की रफ्तार में कहर बरपा रही थी। रास्तों में पेड़ ढेर हो गए वहीं कमजोर दीवारें और टीन शेड हवा के थपेड़े बर्दाश्त नहीं कर सके। बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा में ओले गिरने से किसान फिर चिंता में डूब गए हैं। आम की फसल भी प्रभावित हुई है

बाराबंकी में पेड़ दीवार टीन शेड धराशायी, तीन बच्चों व दो महिलाओं ने दम तोड़ा

बाराबंकी जिले में तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र में कई गांवों में ओले गिरे। जैदपुर क्षेत्र के नवाबपुर कोड़री गांव में स्कूल परिसर में खड़े एक ही परिवार की महिला और उसके देवर के बेटे ध्रुव पर टीन शेड पिलर समेत गिर गया। दोनों की मौत हो गई। असन्दरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कचार मजरे हकामी गांव में गुरुवार शाम 13 वर्षीय शिवम व 12 वर्षीय ज्योति आंधी बारिश में घबराकर बचने के लिए बंद पड़े मुर्गी फार्म में चले गए यहां उन पर दीवाल गिर गई दोनों की मौत हो गई। वहीं रामनगर क्षेत्र में बहन के घर जा रही सिताबा नामक महिला पर रास्ते में पेड़ गिर गया। उसने दम तोड़ दिया।

अयोध्या में ट्राली पलटी, अमेठी में गिरी बिजली, पांच की मौत

अयोध्या में गेहूं काटने खेत में गईं तीन महिलाएं आंधी आने पर एक ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे छिप गईं। तेज आंधी से असंतुलित हुई ट्राली तीनों पर पलट गई। तीनों की मौत हो गई। एक अन्य घटना में गेहूं काटने गई महिला ने आंधी से बचने के लिए टिन शेड के नीचे शरण ली। वहीं पहले से एक बच्चा भी खड़ा था। दीवार सहित टिन शेड उनके ऊपर गिर गया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चा घायल है। इसके अलावा दूसरी घटना में चहारदीवारी गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। अमेठी में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button