National

भारतीय सेना के खौफ से पलटा TRF, पहलगाम हमले से खींचे अपने हाथ

नई दिल्ली,26 अप्रैल 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीयों की जान गई थी। इस हमले के तुरंत बाद आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। हालांकि भारत सरकार और सेना की सख्त कार्रवाई से घबराकर अब TRF अपने बयान से पीछे हट गया है। TRF ने एक नया बयान जारी कर दावा किया है कि उसका डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक कर लिया गया था और उसी दौरान हमले की जिम्मेदारी वाला संदेश किसी और ने पोस्ट कर दिया।

हमले के बाद से भारत ने आतंकियों पर कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया। बीते 24 घंटों में भारतीय सेना ने कश्मीर में सात आतंकियों के घरों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है। इसके अलावा और भी कई आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की योजना पर काम हो रहा है। भारत की इस सख्ती से न सिर्फ TRF बल्कि पाकिस्तान तक में खौफ का माहौल है। TRF को डर है कि भारत इस हमले का बदला किसी भी कीमत पर जरूर लेगा। इसी डर के चलते उसने अब हमले की जिम्मेदारी लेने से साफ इनकार कर दिया है।

TRF ने अपने नए बयान में कहा है कि पहलगाम हमले में उसका कोई हाथ नहीं है और उसका डिजिटल प्लेटफॉर्म हैक किया गया था। इस बीच लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी कमांडर सैफुल्लाह कसूरी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने खुद को हमले से अलग बताया है। TRF ने यहां तक कहा है कि भारतीय एजेंसियां उनके खिलाफ साजिश रच रही हैं और इस मामले की जांच होनी चाहिए।

पहले हमले की जिम्मेदारी लेने वाला TRF अब पूरी तरह से पलट चुका है। भारत के कड़े रुख ने आतंकियों और उनके सरपरस्तों को बैकफुट पर ला दिया है। सुरक्षा एजेंसियां TRF के पुराने बयानों, उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म और तकनीकी सबूतों की गहन जांच कर रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button