लखनऊ, 8 अगस्त 2025 :
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन के शहीदों को शताब्दी वर्ष समारोह के कार्यक्रम में श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने राखी बंधवाई व प्रदर्शनी का जायजा लिया और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। सीएम ने अपने संबोधन में स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेकर बलिदानियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों एवं राष्ट्र रक्षा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को भी सम्मानित किया। सीएम ने यहां बच्चियों से राखी भी बंधवाई। उन्होंने कहा कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह आज से 100 वर्ष पूर्व देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले महान क्रांतिकारियों को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक विराट अवसर है।
स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े उन क्रांतिकारियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए हमारी सरकार ने तय किया। लखनऊ का मलिहाबादी आम ‘काकोरी ब्रांड’ के रूप में पूरी दुनिया के अंदर पहुंचेगा। आज हम ‘काकोरी ब्रांड’ के आम को पूरी दुनिया में पहुंचाने का काम कर रहे हैं। काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह हमारी वर्तमान पीढ़ी के लिए एक नई प्रेरणा है।
भारत की आन, बान, शान के प्रतीक तिरंगे को हर घर पर फहराना है और उन महान सेनानियों को नमन करना है जिनके बलिदान से हमारा देश स्वतंत्र है और भारत की एकता व अखंडता सुनिश्चित हुई है। हम सब 13 से 15 अगस्त तक ‘हर घर तिरंगा’ के आयोजन के साथ जुड़ें। हर स्थल पर, हर गांव में, हर नगर निकाय में, हर वार्ड में ‘तिरंगा यात्रा’ निकले। हमारे घर के ऊपर तिरंगा झंडा हो और हम सब ‘तिरंगा यात्रा’ के माध्यम से राष्ट्रीय एकता के संदेश को विभाजनकारी ताकतों के मंसूबों को तोड़ते हुए आगे बढ़ाएं।
स्वदेशी हमारे जीवन का ध्येय बने। स्वदेशी हमारे जीवन का मंत्र बने। हम जिएंगे स्वदेशी के लिए, हम मरेंगे अपने देश के लिए। अपनी राष्ट्रभक्ति की इस पराकाष्ठा के साथ जब भारत आगे बढ़ेगा तब दुनिया की कोई ताकत भारत का बाल बांका नहीं कर पाएगी। उपहार हमारी भावनाओं की भाषा होते हैं और स्मृतियों को सहेजने का आत्मीय माध्यम भी हैं। भाई- बहन के निश्छल स्नेह के पावन पर्व रक्षाबंधन पर पवित्र राखी से लेकर आत्मीय उपहारों तक, इस बार स्वदेशी अपनाइए।