प्रमोद पासी
उन्नाव, 17 नवंबर 2025:
असोहा थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि उनका चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा कालूखेड़ा-असोहा मार्ग पर सरवैया गांव स्थित गुप्ता ब्रिक फील्ड के पास उस समय हुआ, जब तेज रफ्तार बाइक और ई-रिक्शा की आमने-सामने टक्कर हो गई।
हरिखेड़ा गांव के रहने वाले अरमान (25), उसका छोटा भाई फरमान (17) और चाचा का बेटा सैफ लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र के सिसेंडी गांव में अपनी बुआ की बेटी की शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार दोपहर समारोह से लौटते समय गुप्ता ब्रिक फील्ड के पास उनकी बाइक सामने से आ रही ई-रिक्शा से भिड़ गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि फरमान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल अरमान ने बड़ी मुश्किल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। राहगीरों ने भी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को असोहा सीएचसी भेजा।डॉक्टरों ने सैफ की हालत नाजुक देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन नवाबगंज के पास उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अरमान को परिजनों ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने हेलमेट भी नहीं पहना था। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक फरमान की मां सलमी के अनुसार, वह छह भाई-बहनों में सबसे छोटा था और मुंबई में वेल्डिंग का काम करता था। एक महीने पहले ही दिवाली पर घर आया था। सैफ भी अपने परिवार में पांच भाई-बहनों में सबसे छोटा था और मजदूरी कर परिवार का सहारा था।






