लखनऊ, 16 फरवरी 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला ट्रक में फंसकर करीब 500 मीटर तक घिसटती चली गई। चालक ने ट्रक समेत भागने की कोशिश की। पुलिस ने 10 किलोमीटर तक पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिटायर्ड फौजी की पत्नी थी मृतका
यह हादसा लखनऊ के पारा क्षेत्र के मोहान रोड पर हुआ। हंसखेड़ा के बुद्धनगर निवासी आर्मी से सेवानिवृत्त हरिपाल सिंह की पत्नी नीरू सिंह (53) घर से टिफिन सर्विस चलाती थीं। शनिवार रात करीब 8 बजे वे इलेक्ट्रिक स्कूटी से बुद्धेश्वर पिंक सिटी में अपने परिचित से मिलने जा रही थीं। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के नीचे पुलिस बूथ से कुछ कदम पहले पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नीरू ट्रक के पहियों में फंस गईं और करीब 500 मीटर तक घिसटती रहीं। इस दौरान वह शोर मचाती रहीं, लेकिन चालक ने ट्रक नहीं रोका। बुद्धेश्वर चौराहे पर झटका लगने से उनका क्षत-विक्षत शव सड़क पर गिर गया।
ट्रक चालक ने 10 किमी तक की भागने की कोशिश
हादसे के बाद भी चालक ने ट्रक नहीं रोका और स्कूटी ट्रक में ही फंसी रही। करीब एक किलोमीटर आगे काकोरी नहर रोड पर जाकर स्कूटी ट्रक से छिटककर गिर गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने पुलिस की गाड़ी को भी टक्कर मारने का प्रयास किया। करीब 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद आखिरकार आरोपी चालक ने ट्रक रोक दिया और उतरकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान काकोरी के सकरा निवासी संजय के रूप में हुई है।
परिवार में मचा कोहराम
इस हादसे के बाद नीरू सिंह के परिवार में मातम छा गया। उनके परिवार में पति हरिपाल सिंह, बेटा अविनाश और बेटी अंजलि हैं। हरिपाल सिंह की तहरीर पर पारा पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।