National

देश में टीवीएस iQube बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर

नई दिल्ली, 15 मई 2025:
देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में इस समय टीवीएस मोटर की iQube सबसे आगे चल रही है। अप्रैल 2025 में नंबर 1 पर पहुंची टीवीएस iQube ने मई महीने के पहले दो हफ्तों में भी अपनी बढ़त कायम रखी है। वाहन पोर्टल के अनुसार 1 से 14 मई 2025 तक कुल 10,569 iQube स्कूटर बिक चुके हैं। इस बिक्री के साथ ही iQube ने इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

मई के पहले दो हफ्तों में कुल 43,342 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बिके हैं, जिनमें टीवीएस का 24% बाजार हिस्सा है। यह बजाज ऑटो को 942 यूनिटों से पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान पर है। टीवीएस के पास विनिर्माण क्षमता पर्याप्त है और कंपनी लगातार अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार कर रही है। वर्तमान में देशभर में लगभग 950 टचपॉइंट मौजूद हैं, जो लगातार बढ़ रहे हैं।

बजाज ऑटो ने भी बड़ी प्रगति की है। अप्रैल में तीसरे स्थान पर रहने वाली बजाज चेतक ने मई में 9,627 यूनिट की बिक्री कर 22% बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। बजाज ने हाल ही में नया चेतक 3503 मॉडल लॉन्च किया है, जो 155 किलोमीटर की रेंज और 63 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देता है।

ओला इलेक्ट्रिक इस महीने तीसरे नंबर पर है, जिसकी बिक्री 8,322 यूनिट रही। ओला का बाजार हिस्सा 19% है। कंपनी ने हाल ही में अपने S1 जेन 3 ई-स्कूटर की डिलीवरी शुरू की है, जिसकी कीमतें 79,999 रुपये से शुरू होकर 1,69,999 रुपये तक जाती हैं।

एथर एनर्जी चौथे स्थान पर है, जिसकी बिक्री 5,431 यूनिट रही और इसका बाजार हिस्सा 13% है। एथर के पास रिज़टा फैमिली स्कूटर, 450S, 450X, और 450 एपेक्स सहित चार मॉडल उपलब्ध हैं। कंपनी भी अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है।

इस प्रकार, देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में टीवीएस iQube ने बड़ी पकड़ बनाई है और ओला तथा बजाज जैसी बड़ी कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए अग्रणी स्थान हासिल किया है। आने वाले महीनों में यह प्रतिस्पर्धा और भी तेज होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button